SBI Cup Media Premier League 2023 : बालक राम व वजीर खान ने डीडी-एआईआर को दिलाई जीत
SBI Cup Media Premier League 2023 || एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 || SBI Media Cup || First match of SBI Cup Media Premier League 2023
लखनऊ, एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 20 जनवरी, 2023 (SBI Cup Media Premier League 2023) : ( मैन ऑफ़ द मैच बालक राम (49) व वजीर खान (नाबाद 33) की पारी से डीडी-एआईआर इलेवन ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के दूसरे मैच में दैनिक जागरण को 20 रन से पराजित किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का आज चौक स्टेडियम में खेला गया मैच पिच की कंडीशन के चलते 16-16 ओवर का खेला गया।