यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में दो दिन- रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश का पालन चुनाव समाप्त होने तक करना होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में सबसे ज्यादा बूथ मजबूत करने पर फोकस करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्रुप के कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है।
UP By Election Updates(यूपी विधानसभा उपचुनाव):
UP By Election Updates(यूपी विधानसभा उपचुनाव): उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में प्रभारी बने मंत्री और सरकार व संगठन के लोग शामिल हुए। बैठक के बाद बाहर निकलने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उपचुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा हुई और सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई।
प्रभारी मंत्रियों को अपने क्षेत्र में दो दिन- रात्रि विश्राम के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में दो दिन- रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश का पालन चुनाव समाप्त होने तक करना होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में सबसे ज्यादा बूथ मजबूत करने पर फोकस करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्रुप के कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है।
उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने बनाई 30 मंत्रियों की टीम
विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की टीम बनाई है लेकिन इस टीम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को शामिल नहीं किया गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद विधायकों के सांसद बनने से जो सीट खाली हुई है उसके साथ ही सिसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। सिसमऊ सीट सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई है।
क्या खतरे में है सीएम योगी की कुर्सी, क्या अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सच साबित होगी ?
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होना है उपचुनाव (UP By-elections):
- मिल्कीपुर
- कटेहरि
- फूलपुर
- मंझवा
- गाजियाबाद सदर
- मीरापुर
- कुंदरकी
- सीसामऊ
- करहल
- खैर
2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा को करारी हार मिली है जिसके कारण भाजपा सरकार केंद्र में बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और एनडीए के सहयोगी दलों के सहयोग से मिली- जुली सरकार बनी। अब उपचुनाव में भाजपा यूपी में बड़ी जीत हासिल कर यह साबित करना चाहती है कि अभी भी उत्तर प्रदेश में मतदाताओं पर भाजपा की मजबूत पकड़ है।
बता दें कि यूपी भाजपा में लोकसभा चुनाव की हार को लेकर समीक्षा चल रही है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
Chaturmas 2024: जानिए चातुर्मास क्या है एवं हिंदू धर्म में इसका महत्व क्या है ?