March 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

38th National Games: यूपी की साक्षी जौहरी ने वुशू में कांस्य जीता, चार खिलाड़ी पहुंचे फाइनल में

Ola इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 14 की उछाल 1
38th National Games: यूपी की साक्षी जौहरी ने वुशू में कांस्य जीता, चार खिलाड़ी पहुंचे फाइनल में

38th National Games: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वुशू प्रतियोगिता में मेरठ की साक्षी जौहरी ने ताइची इवेंट में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। वहीं, चार अन्य खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गए हैं, जिससे यूपी के लिए और पदकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

चार खिलाड़ियों ने फाइनल में बनाई जगह

वुशू स्पर्धा के सांडा वर्ग में पुरुषों के 70 किग्रा भार वर्ग में सूरज यादव ने जम्मू-कश्मीर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि 90 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक तंवर ने हरियाणा को मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।

महिला वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में प्रेरणा ने राजस्थान पर जीत हासिल की, जबकि 70 किग्रा भार वर्ग में श्रुति सरवैया ने हिमाचल प्रदेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया।

उत्तर प्रदेश ने जीते अब तक तीन पदक

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश ने अब तक इन खेलों में 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीत लिए हैं। शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में यूपी के वुशू खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

कोच और अधिकारी भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़ ने बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं। इस मौके पर कंटिजेंट असिस्टेंट एसके तिवारी, वुशू कोच सुनील प्रजापति, रामदास रावत, नेहा कश्यप और अमित शर्मा भी उपस्थित रहे।

शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर और पदक जीतने की कोशिश करेंगे। खेल प्रेमियों की निगाहें अब इन रोमांचक मुकाबलों पर टिकी हैं।

Read: Latest Sport news In Hindi