World Telecommunication Day 2023 : विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास
World Telecommunication Day || विश्व दूर संचार दिवस का इतिहास || World Telecommunication and Information Society Day || विश्व दूरसंचार दिवस 2023 || World Telecommunication Day in Hindi || 17 May
प्रत्येक वर्ष 17 में को विश्व दूर संचार दिवस(World Telecommunication Day) मनाया जाता है। आज के आधुनिक युग में फोन, मोबाइल और इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना असंभव सी प्रतीत होती है। क्योंकि यह जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक बन गए हैं। पहले किसी को सूचना देने या प्राप्त करने अथवा किसी से संपर्क साधने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में यह चीज बहुत आसान हो गई है। आज पलक झपकते ही हम अपनों से दूर बैठे सगे संबंधों से बातें कर सकते हैं, जिसकी वजह है ‘ दूर संचार क्रांति’ ‘दूरसंचार क्रांति’ के कारण आज भारत विश्व के कुछ तेज गति से प्रगति कर रहे देश में शामिल हो गया है।