भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस : Foundation Day of the Indian National Congress
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस (138th Foundation Day of the Indian National Congress) भारतीय इतिहास में ए ओ ह्यूम (
Allan Octavian Hume)को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने ही सर्वप्रथम मार्च 1883 में कोलकाता विश्वविद्यालय के स्नातकों से यह अपील की कि वे सभी मिलजुल कर भारतीय स्वाधीनता के लिए प्रयत्न करें। इस अपील का शिक्षित समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और वे एक अखिल भारतीय संगठन की आवश्यकता महसूस करने लगे। इस दिशा में पहला कदम सितंबर, 1884 में उठाया गया, जब अडयार (मद्रास) में थियोसोफिकल सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और सुरेंद्रनाथ बनर्जी आदि शामिल हुए। इसी के बाद 1884 ईस्वी में ‘इंडियन नेशनल यूनियन’ नामक देशव्यापी संगठन स्थापित हुआ, जिसका उद्देश्य था भारत की सामाजिक समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श करना। इसी समय ह्यूम ने तत्कालीन वायसराय लॉर्ड डफरिन से विचार-विमर्श किया और ऐसा माना जाता है कि ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ डफरिन के ही दिमाग की उपज थी।