July 27, 2024

जनपद लखनऊ से ‘मिशन निरामया:’ का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी (Chief Minister Yogi Adityanath ji launched ‘Mission Niramaya’ from district Lucknow)

जनपद लखनऊ से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु मेंटर प्रोग्राम, संस्थानों की रेटिंग, करियर काउंसलिंग, रोजगार के अवसर, डिजिटल प्लेटफार्म एवं परीक्षा निरीक्षण केंद्र की स्थापना के लिए ‘मिशन निरामया:’ का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
Chief Minister Yogi Adityanath ji launching ‘Mission Niramaya:’ for setting up of mentor program, rating of institutions, career counseling, employment opportunities, digital platform and examination inspection center to provide quality education to nursing and paramedical students from district Lucknow.

Yogi Adityanath launched "Mission Niramaya" From Lucknow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी(CM Yogi Adityanath) ने जनपद लखनऊ से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु मेंटर प्रोग्राम, संस्थानों की रेटिंग, करियर काउंसलिंग, रोजगार के अवसर, डिजिटल प्लेटफार्म एवं परीक्षा निरीक्षण केंद्र की स्थापना के लिए ‘मिशन निरामया:’ (Mission Niramaya) का शुभारंभ किया

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उ.प्र. को देश में अग्रणी रखने के लिए भाजपा सरकार शीर्ष प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है।

इसी क्रम में आज लखनऊ से ‘मिशन निरामयाः'(Mission Niramaya) का शुभारंभ हुआ।

साथ ही, KGMU व SGPGI के नवचयनित नर्सिंग स्टाफों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की “किसी भी सभ्य समाज के आगे बढ़ने के लिए दो क्षेत्रों का विकास अत्यंत आवश्यक है-

एक शिक्षा और दूसरा स्वास्थ्य, इनके बिना सुख-शांति और स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की “आरोग्य भारती(Arogya Bharti) के कार्यकर्ता और चिकित्सक बिना भेदभाव के सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के कालखंड में पूर्ण सेवा भाव के साथ राहत-बचाव व जन-जागरण कार्य में जुटे रहे।

कोरोना कालखंड में संगठन के कार्यों को हम सभी ने महसूस किया है।

समाज के सच्चे सेवकों का हार्दिक अभिनंदन! “

इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे।