July 27, 2024

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || Atiq Ahmed’s son Asad killed || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat || Atiq Ahmed
– अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर
– असद के एनकाउंटर पर प्रयागराज कोर्ट रूम में गूंजे योगी जिंदाबाद के नारे
– अतीक अहमद और अशरफ 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
– BBC पर ED का शिकंजा
– मुख्यमंत्री योगी का ‘ मिशन निकाय चुनाव’
– कोलकाता में पहली बार नदी के अंदर मेट्रो का ट्रायल
– बेटे के एनकाउंटर पर कोर्ट रूम में फूट- फूट कर रोया अतीक अहमद
– अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || Shorts News Hindi || In Shorts News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat || Hindi Blogs

Atiq Ahmed's son Asad killed in encounter with UP police_Janpanchayat Hindi news

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Hatyakand) के मुख्य आरोपी असद अहमद (Asad Ahmad) और शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ ने झांसी के परीक्षा डैम के पास एनकाउंटर कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। असद और गुलाम दोनों पर पास 5- 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

असद के एनकाउंटर पर प्रयागराज कोर्ट रूम में गूंजे योगी जिंदाबाद के नारे

बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद के एनकाउंटर पर आज प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

अतीक अहमद और अशरफ 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

 अतीक अहमद और अशरफ दोनों की आज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी हुई जहां पुलिस ने अतीक और अशरफ के 14 दिन की रिमांड के लिए याचिका दायर की थी। आज कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस को अतीक और अशरफ की 4 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है और अब पुलिस अतीक और अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘ रोजगार मेला’ के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को करीब 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया।

BBC पर ED का शिकंजा

 विदेशी मुद्रा विनिमय संबंधी कथित उल्लंघन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समाचार प्रसारक ‘ बी.बी.सी.( ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दी।

मुख्यमंत्री योगी का ' मिशन निकाय चुनाव'

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में प्रचार का काम संभालेंगे। इस दौरान नगर निगमों में मुख्यमंत्री के दौरे होंगे। बताया जा रहा है कि बड़ी नगर पालिकाओं में मुख्यमंत्री के दौरे रहेंगे। मुख्यमंत्री 20 से ज्यादा जनसभाएं करेंगे। दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री भी प्रचार प्रसार करेंगे।

कोलकाता में पहली बार नदी के अंदर मेट्रो का ट्रायल

 देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मेट्रो पानी के नीचे चली है। इस दौरान सिर्फ मेट्रो अधिकारी और इंजीनियर ही मौजूद थे। हुगली नदी के नीचे अंडर वाटर टनल बनाई गई है। यह टनल ईस्ट- वेस्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो साल्ट लेक को हावड़ा से जोड़ेगा। इस साल के आखिर तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। कोलकाता मेट्रो ने ईस्ट- वेस्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह पूरा कॉरिडोर 16.5 किलोमीटर लंबा है। यह कॉरिडोर हुगली नदी के नीचे एक स्ट्रेच के साथ कोलकाता साल्ट- लेक और हावड़ा को जो

बेटे के एनकाउंटर पर कोर्ट रूम में फूट- फूट कर रोया अतीक अहमद

आज गुरुवार को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अतीक अहमद और अशरफ की पेशी थी। पेशी के दौरान ही अतीक अहमद को अपने बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली। खबर मिलते ही अतीक अहमद फूट-फूटकर रो पड़ा और गश खाकर गिर पड़ा।

अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

अतीक अहमद की रिमांड कॉपी से बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक अहमद पाकिस्तान से आए हथियार खरीदता था। बॉर्डर पर ड्रोन से जो हथियार गिराए जाते थे अतीक अहमद उनकी निगरानी करता था और खरीदता था। अतीक के ISI और लश्कर से संबंध की बात भी सामने आ रही है।