December 1, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs ​ || Daily Shorts News​

– अतीक अहमद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई​
– मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर
– गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा PDA हथौड़ा
– अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की धमकी के बाद शूटरों को शिफ्ट किया गया प्रतापगढ़ जेल
– यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन
– प्रयागराज में चला देशी बम
– UCC पर सरकार की पहली बड़ी बैठक
– अतीक अहमद के ससुराल के लोग फरार

Atique Ahmed News in Hindi_Latest news Prayagraj

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs ​ || Daily Shorts News

अतीक अहमद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई

 अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने CJI की अध्यक्षता में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है जिससे यह पता चल पाए कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के पीछे क्या वजह थी? किसका हाथ था?

मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर

 मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पहला एप्पल स्टोर खुल गया है। मुंबई में यह देश का पहला एप्पल स्टोर है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल स्टोर का शुभारंभ किया। टिम कुक ने मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोल कर इसकी ओपनिंग की। इस मौके पर एप्पलके सैकड़ों फैंस और ऑफिशियल मौजूद रहे।

गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा PDA हथौड़ा

 उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal hatyakand) मामले में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को पीडीएनए 18 अप्रैल तक घर को खुद तोड़ने का समय दिया था। आज 18 अप्रैल को पीडीए द्वारा जारी की गई नोटिस के अनुसार समय सीमा समाप्त हो गई है। गुड्डी मुस्लिम का घर संकरी गली में होने के कारण वहां बुलडोजर नहीं पहुंच पाएगा। अतः पीडीए अब कभी भी गुड्डू मौसम मुस्लिम के घर पर हथौड़ा चला सकता है।

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की धमकी के बाद शूटरों को शिफ्ट किया गया प्रतापगढ़ जेल

अतीक अहमद (Atique Ahmed ) के बेटे अली अहमद ने खुद को नैनी जेल में सिर पटक कर जख्मी कर लिया है। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अली अहमद सिर पटक कर चिल्ला रहा था और कह रहा था कि तीनों शूटरों को छोडूंगा नहीं आने दो यही उनका हिसाब किताब करूंगा। इसके बाद से सुरक्षा के लिहाज से अतीक अहमद के तीनों शूटरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। आज से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण के चुनाव के लिए पर्चे भरे जाएंगे।

प्रयागराज में चला देशी बम

 प्रयागराज (Prayagraj) के कटरा इलाके में आज देसी बम फेंका गया। दहशत फैलाने के इरादे से यह देसी बम फेंका गया है। प्रयागराज में इस समय अतीक- अशरफ की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है। ऐसे में देशी बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। पुलिस बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी है।

UCC पर सरकार की पहली बड़ी बैठक

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह फैसला कॉमन सिविल कोड पर हो सकता है। कॉमन सिविल कोड पर कल दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने कॉमन सिविल कोड लागू करने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कानून मंत्री किरन रिजेजू भी शामिल रहे। कानूनी राय के लिए सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता को भी बुलाया गया है। यह बैठक बीजेपी नेताओं और संघ के बीच हुई है इसने अमित शाह के अतिरिक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आर एस एस की तरफ से अरुण कुमार और सुनील अंबेडकर भी मौजूद थे।

अतीक अहमद के ससुराल के लोग फरार

अतीक अहमद (Atique Ahemd) की हत्या के बाद से अतीक की ससुराल के लोग भी फरार है। अतीक अहमद की ससुराल भी कसारी मसारी इलाके में पड़ती है। अतीक अहमद के ससुर मोहम्मद हारुन उत्तर प्रदेश पुलिस में थे। लेकिन इस समय अतीक के ससुराल में भी सभी लोग फरार है।