October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Atiq Ahmed News || Atiq Ahmed Updates || Daily News Headlines || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || Daily Shorts News || Janpanchayat || Lucknow
– अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा
– यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी
– कोच्चि में तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
– अतीक अहमद के रिमांड के लिए CJM कोर्ट में धूमनगंज पुलिस ने दी अर्जी
– राहुल गांधी की सदस्यता पर कांग्रेस के सांसद पहुंचे काले कपड़ों में संसद
– 17 वर्ष बाद भारत को चार स्वर्ण पदक
– अशरफ पहुंचा नैनी सेंट्रल जेल

Atiq Ahmed In Jail_Latest hindi news

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || Shorts News Hindi || In Shorts News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Atiq Ahmed News || Atiq Ahmed Updates || News About Atiq Ahmed

अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा

 उमेश पाल अपहरण कांड मामले में कल, 28 मार्च को कोर्ट में फैसला आना है जिसके मद्देनजर अतीक अहमद (Atiq Ahmed)को अहमदाबाद की साबरमती जेल से आज सोमवार को प्रयागराज लाया गया जहां उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है। साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल का सफर 23 घंटे 37 मिनट में पूरा हुआ।

यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

 उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव को हरी झंडी दे दी है। निकाय चुनाव को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को हरी झंडी मिल गई है। अगले दो दिनों में चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जल्दी ही यूपी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

कोच्चि में तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

 रविवार को केरल के कोच्चि में हवाई अड्डे के रनवे के पास भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर की मरम्मत के बाद उसे परखने के लिए उड़ान भरी गई थी लेकिन उड़ान भरने के बाद 30 से 40 फीट की ऊंचाई पर ही पायलट ने उस पर नियंत्रण खो दिया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाई और उसे रनवे से दूर ले गया। हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे यह तीनों सुरक्षित हैं।

अतीक अहमद के रिमांड के लिए CJM कोर्ट में धूमनगंज पुलिस ने दी अर्जी

 अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ कि कल कोर्ट में पेशी है जिसके लिए उन्हें प्रयागराज लाया गया है। उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आना है लेकिन धूमनगंज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में भी अतीक से पूछताछ करने के लिए उसके रिमांड की अर्जी CJM कोर्ट में लगा दी है। रिमांड मिल जाने पर पुलिस अतीक से उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी।

राहुल गांधी की सदस्यता पर कांग्रेस के सांसद पहुंचे काले कपड़ों में संसद

 राहुल गांधी की सदस्यता पर कांग्रेस का विरोध विरोध प्रदर्शन जारी है। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेश लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस के सभी सांसद काले कपड़ों में संसद पहुंचे।

17 वर्ष बाद भारत को चार स्वर्ण पदक

 शाम को करने में मैरीकॉम के बाद विश्व चैंपियन में लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत जरीन दूसरी मुक्केबाज बन गई है। वही लवलीना बोरगोहेन भी मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन बन गई हैं। लवलीन ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैटरीना पार्कर को 5- 2 से मात दी। शनिवार को नीतू और स्वीटी में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पूर्व दिल्ली में 2004 में हुई चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक भारत ने जीते थे।

अशरफ पहुंचा नैनी सेंट्रल जेल

 अतीक अहमद का भाई अशरफ भी आज नैनी के सेंट्रल जेल पहुंच गया। अशरफ को बरेली से आज प्रयागराज लाया गया। अतीक और अशरफ दोनों भाइयों की कल 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण कांड मामले में कोर्ट में पेशी है। कल अपहरण कांड का फैसला आना है।