October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Atiq Ahmed News || Atiq Ahmed Updates || Daily News Headlines || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || Daily Shorts News || Janpanchayat || Lucknow

– अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा
– अतीक अहमद दोषी करार
– कोर्ट रूम में दिखे अतीक के अलग-अलग रूप
– सीबीआई कोर्ट से पांच हत्या के मामले में बरी हो चुका है अतीक अहमद
– राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश
– उमेश पाल के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
– राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज
– रामनगर में आज G20 समिट
-देहरादून के क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर मुकदमा दर्ज
-अयोध्या को मिली एक और नई सौगात

Daily Shorts News_janpanchayat Hindi News

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || Shorts News Hindi || In Shorts News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Atiq Ahmed News || Atiq Ahmed Updates || News About Atiq Ahmed

अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा

 राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल अपहरण कांड मामले में आज मंगलवार को प्रयागराज के MP MLA कोर्ट में अतीक अहमद को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। राजू पाल हत्याकांड के 17 साल बाद इंसाफ मिला है। पहली बार अतीक अहमद को किसी केस में सजा मिली है। आतीक के साथ ही खान हनीफ़ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा मिली है। इसके साथ ही 1-1 लाख रुपए का जुर्माना आर्थिक दंड के तौर पर लगाया गया है।

अतीक अहमद दोषी करार

 उमेश पाल अपहरण कांड मामले में आज MP,MLA कोर्ट में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया। 44 वर्ष के अपराधिक इतिहास में अतीक अहमद को पहली बार दोषी करार दिया गया है। उमेश पाल अपहरण कांड मामले में 10 में से अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है जबकि तीन आरोपियों अतीक, खान हनीफ़ और दिनेश पासी को दोषी करार दिया गया।

कोर्ट रूम में दिखे अतीक के अलग-अलग रूप

 बाहुबली विधायक रह चुका माफिया अतीक अहमद जिसकी कभी प्रयागराज में तूती बोलती थी आज कोर्ट में उसका ऐसा रूप दिखा जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। कोर्ट में आतीक कभी अभिवादन स्वीकार करता दिखा तो कभी रोता दिखा और सजा सुनने के बाद उसने जज से कहा सजा बहुत ज्यादा है। यही नहीं जिस अतीक अहमद से लोग खौफ खाते थे आज सजा सुनने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगा और कोर्टरूम में ही बेहोश हो गया।

सीबीआई कोर्ट से पांच हत्या के मामले में बरी हो चुका है अतीक अहमद

 अतीक अहमद के खिलाफ हत्या और और अपहरण के संगीन मुकदमे की जांच पुलिस के अलावा सीबीसीआईडी और सीबीआई भी कर चुकी है। अतीक अहमद के खिलाफ विभिन्न थानों में 101 मुकदमे दर्ज हैं लेकिन 44 वर्षों से प्रयागराज में खूनी खेल खेल रहे अतीक अहमद को कोई भी एजेंसी अभी तक सजा नहीं दिला सकी है। सनसनीखेज मर्डर के मामले में अतीक सीबीआई कोर्ट में भी बरी हो चुका है। पिछले 4 दशकों के अतीक के अपराधिक इतिहास में यह पहला अवसर है जब अतीक अहमद को सजा मिली है।

राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

 राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। मानहानि केस में 2 वर्ष की सजा के बाद राहुल गांधी लोकसभा के लिए अयोग्य ठहरा दिए गए हैं जिसके कारण राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करना होगा।

अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा

 राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल अपहरण कांड मामले में आज मंगलवार को प्रयागराज के MP MLA कोर्ट में अतीक अहमद को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। राजू पाल हत्याकांड के 17 साल बाद इंसाफ मिला है। पहली बार अतीक अहमद को किसी केस में सजा मिली है। आतीक के साथ ही खान हनीफ़ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा मिली है। इसके साथ ही 1-1 लाख रुपए का जुर्माना आर्थिक दंड के तौर पर लगाया गया है।

उमेश पाल के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

उमेश पाल अपहरण कांड मामले में आज अतीक अहमद को सजा सुनाई जानी थी। जिसके मद्देनजर उमेश पाल के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा में PAC के 25 जवान जिला पुलिस के 8 गार्ड और स्थानीय थाना के 20 जवान तैनात किए गए हैं। कोई भी अप्रिय घटना ना हो या कोई अनहोनी न हो इसके मद्देनजर यह सुरक्षा बढ़ाई गई है।

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज

केंद्रीय मंत्री स्स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि” राहुल गांधी का मोदी के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है तभी तो राहुल गांधी ने मोदी का अपमान करते – करते पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान करना भी उचित समझा। राहुल गांधी ने ना सिर्फ ओबीसी समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की है बल्कि साथ ही जब राष्ट्र को पहली बार आदिवासी समुदाय की महिला, महामहिम द्रोपदी जी को राष्ट्रपति के पद पर चुनने का मौका मिला तब भी गांधी खानदान के आदेश पर महामहिम द्रोपदी जी का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया। राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के दलित नेता से अपनी चप्पल उठावाते दिखाई दिए। राहुल गांधी ने अपनी बौखलाहट में देश का अपमान किया।” स्मृति ईरानी ने कहा “राहुल गांधी वह व्यक्ति हैं जो सुप्रीम कोर्ट के आगे नाक रगड़ कर माफी मांगते हैं और आज ढोंग करते हैं कि वह डरपोक नहीं है”।

रामनगर में आज G20 समिट

 आज रामनगर में G20 समिट का आयोजन हुआ। उत्तराखंड की कार्वेट नगरी रामनगर जी-20 मेहमानों के लिए पूरी तरह से तैयार थी रामनगर में होने वाले जी-20 समिट में आठ 18 देशों के डेलीगेट आए है मेहमानाे के स्वागत के लिए रामनगर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया। VIP मूवमेंट की निगरानी में 30 ड्रोन लगाए गए हैं। रामनगर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। यह सम्मेलन आज 28 march से 30 मार्च तक रामनगर में चलेगा जिसमें 18 देशों से 60 वैज्ञानिक सलाहकार आएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी G20 सम्मेलन में शामिल होंगे।

देहरादून के क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर मुकदमा दर्ज

 देहरादून के क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ अश्लील बातें करते सुना गया था। ऑडियो वायरल होते ही नरेंद्र शाह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पॉक्सो एक्ट SC/ST में दर्ज हुआ है।

अयोध्या को मिली एक और नई सौगात

 राम नगरी अयोध्या को एक और सौगात मिल गई है। श्रद्धालुओं के लिए राम नगरी में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी गई है। अयोध्या के प्रमुख स्थानों से 10 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। आगामी दिनों में 35 इलेक्ट्रॉनिक बसें श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए संचालित की जाएंगी। यह इलेक्ट्रॉनिक बसें श्रद्धालुओं को अयोध्या के विभिन्न शहरों से जोड़ने वाले मार्ग पर बनाए जाने वाले प्रवेश द्वारों से शहर के अंदर तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसके अतिरिक्त अयोध्या डिपो को 10 नई डीजल बसे मिली हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया