October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian 2 Trailer Review In Hindi: जबरदस्त एक्शन सीन के साथ “सेनापति” बन भ्रष्टाचारियों का खात्मा करते दिखें 69 साल के कमल हासन

Indian 2 Trailer Review In Hindi: 69 साल के कमल हासन ने 'फ्रीडम फाइटर' बनकर दिया जबरदस्त एक्शन सीन
  • कमल हासन की फिल्म Indian 2 का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया, फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक इवेंट के दौरान लांच किया गया है।
  • Kamal Haasan की दो आगामी फिल्मों Indian 2 एवं Kalki 2898 AD को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है।
  • Kamal Haasan इस उम्र में भी अपने किरदार से सबको रोमांचित करते नज़र आ रहे । प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि-2898 एडी में भी दिखेंगे कमल हासन।
  • Indian 2 के ट्रेलर को देखते ही फिल्म समीक्षकों ने ब्लॉकबस्टर होने का ऐलान कर दिया तो किसी ने कहा कि ट्रेलर ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए।
  • Indian 2 भ्रष्टाचार पर आधारित मूवी है, और कमल हासन एक फ्रीडम फाइटर के रोल में दिखे
  • ट्रेलर में 69 साल के कमल हासन गजब की एक्टिंग के साथ ही बेहतरीन स्टंट भी कर रहे हैं।
  • Indian 2 में को करप्शन मिटाने के लिए एक्टर क्या-क्या करते हैं, यह दिखाया जाएगा।
  • कमल हासन के अलावा इस मूवी में रकुल प्रीत सिंह और एक्टर सिद्धार्थ भी नजर आएंगे।
  • ये फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के दो हफ्ते बाद यानी कि 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Director: Shankar

Music: Anirudh Ravichander

Editor: Sreekar Prasad

Lyrics – Kumaar

Cast : Kamal Haasan, Sidharth, Kajal Agarwal, Rakul Preet Singh, SJ Surya, Bobby Simha, Vivek, Priya Bhavani Shankar, Brahmanandam

Indian 2 के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ भ्रष्टाचारियों का खात्मा करते दिखें कमल हासन, आइये देखते हैं Indian 2 का ट्रेलर