Mahakumbh Amrit Snan Live: अखाड़ों का अमृत स्नान जारी, शंकराचार्यों ने किया अमृत स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
Mahakumbh Amrit Snan Live: महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद स्थिति सामान्य होने पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। सभी 13 अखाड़े बारी-बारी से अमृत स्नान कर रहे हैं।
स्थिति सामान्य होने पर अखाड़ों ने शुरू किया अमृत स्नान
अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अमृत स्नान न करने का फैसला लिया था। लेकिन स्थिति सामान्य होने पर अखाड़ों ने अमृत स्नान करने का फैसला किया है। सबसे पहले शंकराचार्यों ने अमृत स्नान किया। अब सभी अखाड़े बारी-बारी से अमृत स्नान के लिए संगम जा रहे हैं।
Mahakumbh Mauni Amavasya LIVE: मौनी अमावस्या पर नागा बाबाओं का अमृत स्नान, बोले – ‘दुर्लभ अवसर
क्या कहा स्वामी अवधेशानंद गिरी ने
जूना अखाड़े की पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हमने अपना स्नान स्थगित कर दिया था जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। इसलिए अब सभी अखाड़े एक साथ स्नान करने जा रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे के करीब भगदड़ मच जाने से 10 लोगों की मौत की बात सामने आई है और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल हालात सामान्य हो गए हैं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में स्नान कर रही है।
Mahakumbh Stampede: CM Yogi ने श्रद्धालुओं से संगम नोज़ न जाने की अपील की, Watch video
12:00 तक 4.24 करोड़ ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों की भीड़ संगम में स्नान के लिए जुटी है। दोपहर 12:00 तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु आस्था के डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब 10 करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है।
इन अखाड़ों ने अब तक किया अमृत स्नान
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है। अखाड़े के साधु संत छोटी-छोटी टोलियों में पहुंच रहे हैं। वहीं अब तक जूना अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, पंच दशनाम अखाड़ा, पंचायती महानिर्वाण, अखिल भारती श्री पंच निर्वाणी अखाड़े ने अमृत स्नान कर लिया है।
अमृत स्नान पर हो रही पुष्प वर्षा
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व अखाड़ों के अमृत स्नान के दौरान साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा का आदेश दिया गया है, जिसका बखूबी पालन किया जा रहा है।