एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग : टाइम्स ऑफ इंडिया फाइनल में ( SBI Cup Media Premier League)
शानदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अंशुल कुमार (नाबाद 37) और कप्तान अभिनव शुक्ला (38) की शानदार पारी से हिन्दुस्तान टाइम्स( Hindustan Times)ने एसबीआई मीडिया प्रीमियर लीग( sbi cup media premier league ) के पहले सेमीफाइनल में मेजबान एलएसजेए एकादश ( LSJA-11)को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।