September 8, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग : टाइम्स ऑफ इंडिया फाइनल में ( SBI Cup Media Premier League)

शानदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अंशुल कुमार (नाबाद 37) और कप्तान अभिनव शुक्ला (38) की शानदार पारी से हिन्दुस्तान टाइम्स( Hindustan Times)ने एसबीआई मीडिया प्रीमियर लीग( sbi cup media premier league ) के पहले सेमीफाइनल में मेजबान एलएसजेए एकादश ( LSJA-11)को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

MPL Luckniow 2022 ( SBI Cup Media Premier League Lucknow 2022))

MPL Luckniow 2022 ( SBI Cup Media Premier League Lucknow 2022))

SBI Cup Media Premier League Lucknow ( MPL Lucknow 2022 )

लखनऊ, 30 जनवरी। अनीश ओबेराय-इश्तियाक (तीन-तीन विकेट) व राजीव श्रीवास्तव (2 विकेट) की गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर ( Man Of The Match Rishi Sengar) (नाबाद 42) की शानदार पारी से टाइम्स ऑफ इंडिया ( Times Of India ) ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग (sbi cup media premier league ) की खिताबी होड़ में प्रवेश किया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम ( KD Singh Babu Stadium )पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया ( Times Of India ) ने दैनिक जागरण ( Dainik Jagran ) को नौ विकेट से हराया।

लखनऊ स्पोर्ट्स जरनलिस्ट एसोसिएशन ( Lucknow Sports Journalist Assosciation ) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को टाइम्स ऑफ इंडिया( Times Of India ) व हिन्दुस्तान टाइम्स ( Hindustan times) के मध्य केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा होंगे।

आज खेले गए सेमीफाइनल में दैनिक जागरण ( Dainik Jagran ) की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 91 रन पर आलआउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज कप्तान प्रहलाद सिंह 36 गेंदों पर 2 चौके से सबसे ज्यादा 21 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके। उन्होंने अंकुर दीक्षित (6) के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। प्रहलाद को राजीव श्रीवास्तव ने शानदार तरीके से रन आउट किया। उसके बाद टीम लड़खड़ा गयी और 14.3 ओवर में 69 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अम्बिका बाजपेयी आठ रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से अनीश ओबेराय ने 4 ओवर में नौ रन देकर व इश्तियाक ने 2.2 ओवर में 8 रन देकर तीन-तीन विकेट की सफलता हासिल की। कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 11 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।

जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 14.1 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम के लिए राजीव श्रीवास्तव (11) व ऋषि सिंह सेंगर ने पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। उन्हें आलोक मिश्रा की गेंद पर प्रहलाद ने स्टंप आउट किया। उसके बाद ऋषि सिंह सेंगर व सत्येंद्र मेहरोत्रा की नाबाद उम्दा पारी से टाइम्स ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की। ऋषि सिंह सेंगर ने 46 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 42 रन और सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 26 गेंदों पर 1 चौके से नाबाद 20 रन की पारी खेली। दैनिक जागरण से एकमात्र विकेट की सफलता आलोक मिश्रा को मिली।

Gulshan Dwivedi Dainik Jagran Journalist
गुलशन द्विवेदी ( दैनिक जागरण ) लखनऊ

मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर को लखनऊ स्पोर्ट्स जरनलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए Lucknow Journalist Association ) के सचिव एसएम अरशद ने सम्मानित किया।