एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग : हिन्दुस्तान टाइम्स की जीत में मनीष सिंह का पंजा ( SBI Cup Media Premier League Lucknow )
मैन ऑफ द मैच मनीष सिंह (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी से हिन्दुस्तान टाइम्स ने एसबीआई मीडिया प्रीमियर लीग ( SBI Cup Media Premier League ) में गुरुवार को खेले ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में दैनिक जागरण को नौ विकेट के बड़े अंतर से मात दी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम ( KD Singh Babu Stadium ) पर खेले गए इस मैच में दैनिक जागरण ( Dainik Jagran ) की टीम टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 42 रन पर आल आउट हो गयी।