History Of Sengol : क्या है 5000 साल पुराना सेंगोल का इतिहास ?
नए संसद भवन का उद्घाटन आज किया गया । उद्घाटन के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को बताया कि इस अवसर पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होने जा रही है। अमित शाह ने ‘ सेंगोल'(Sengol) को नए संसद भवन में स्थापित करने की घोषणा की। लेकिन क्या आप जानते हैं सेंगोल क्या है? और यदि यह ऐतिहासिक परंपरा रही है तो अब तक आम जनता के सामने इसका जिक्र क्यों नहीं किया गया? तथा राजदंड का प्रतीक सेंगोल (sengol) आजादी के बाद से कहां रखा गया था?
इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं सेंगोल के रोचक इतिहास के बारे में