National Farmers Day 2022 : राष्ट्रीय किसान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? ( When and why is National Farmers Day celebrated?)
National Farmers Day 2022 (राष्ट्रीय किसान दिवस) : किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस (Chaudhary Charan Singh Anniversary) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह किसानों के सर्वमान्य नेता थे। चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary)का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर ग्राम में एक मध्यमवर्गीय कृषक परिवार में हुआ था। इनका परिवार जाट पृष्ठभूमि वाला था। इनके पुरखे महाराजा नाहर सिंह ने 1887 की प्रथम क्रांति में विशेष योगदान दिया था। भारत में हर साल राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है।
National Farmers Day is celebrated every year on 23 December in India.