दशहरे पर हम रावण को क्यों जलाते हैं? (Why do we celebrate Dussehra? Here Are Unknown And Interesting Facts About Dussehra/Vijayadashami)
दशहरा (विजयादशमी या आयुध-पूजा) हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। दशहरा (विजयादशमी) अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को ‘विजयादशमी’ के नाम से जाना जाता है।
Dussehra is a ten-day festival that is celebrated all throughout the nation as a celebration of the victory of good over evil. Following Navaratri, numerous figures of Ravana are burned to mark the occasion, and Ramlilas—dramas that dramatise passages from the Ramayana—are performed on Dussehra (or Dasara in some places).