World Elder Abuse Awareness Day 2023 : क्यों मनाया जाता है विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस
आज के समय में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार एक आम घटना हो गई है।घर परिवार के अतिरिक्त सार्वजनिक जगहों पर भी बुजुर्गों को उपेक्षा व तिरस्कार सहन करना पड़ता है। विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार। जागरूकता दिवस(World Elder Abuse Awareness Day) संयुक्त राष्ट्र में बुजुर्ग दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 15 जून 2006 को प्रारंभ किया गया था। विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और उपेक्षा को प्रभावित करने वाली सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर वृद्ध लोगों को दुर्व्यवहार और उपेक्षा की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के समुदायों के लिए एक अवसर प्रदान करना है।