September 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gorakhpur News: गोरखपुर में 108 करोड़ की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन योगी आदित्यनाथ ने किया

Gorakhpur News || Uttar Pradesh News : जनपद गोरखपुर में ₹114 करोड़ से निर्मित 20,067 वर्गमीटर में विस्तृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का लोकार्पण किये योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )

Gorakhpur News : जनपद गोरखपुर में ₹114 करोड़ से निर्मित 20,067 वर्गमीटर में विस्तृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का लोकार्पण किए योगी आदित्यनाथ। गोरखपुर में विस्तृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का लोकार्पण आज योगी आदित्यनाथ ने किया

 गोरखपुर में गीडा के सेक्टर 26 में स्थापित ज्ञान डेयरी का प्लांट (Gyan Dairy Plant) बनकर तैयार हो गया है , इसका उद्घाटन आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने  किया । गीडा सेक्टर- 26 में 20,067 वर्ग मीटर में बनी ज्ञान डेयरी को 113.80 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। जिसमें लगभग 300 लोगों के प्रत्यक्ष और 1500 अप्रत्यक्ष लोगों का रोजगार मिलेगा। इससे सबसे ज्यादा लाभ गीडा और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को होगा। बीते साल ही प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।