Baaghi Ballia : क्या आप जानते थे बागी बलिया से जुड़े रोचक तथ्य एवं प्रमुख 9 पर्यटक स्थलों के बारे में (Did you know these interesting facts about Ballia city and major 9 tourist places?)
About ‘Bagghi Ballia’ City बलिया को “बागी शहर बलिया” (Baaghi Ballia) भी कहा जाता है। 19 अगस्त 1942 का दिन बलिया के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। इसी दिन बलिया के सैकड़ो क्रांतिकारियों ने जेल में बंद अपने साथी क्रांतिकारियों को जिला कारागार का दरवाजा तोड़कर आजाद कराते समय शहीद हो गए। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में विद्रोही तेवरों के कारण बलिया को “बागी बलिया” भी कहा जाता है क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन में अधिकतर बागी बलिया (Baaghi ballia) से ही थे जैसे मंगल पांडे,चित्तू पांडे आदि।Baaghi Ballia || About Ballia City || Ballia District || Best places to visit in Ballia City || History of Ballia City :