अग्निवीरों को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, पैरामिलिट्री फोर्स में पूर्व अग्नि वीरों को 10 फ़ीसदी आरक्षण
अग्निवीरों को लेकर कई तरह की गलतफहमियां थीं कि आखिर अग्निवीरों के भविष्य का क्या होगा। अब अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व अग्नि वीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया जाएगा। CISF इसे तत्काल लागू करेगा। सीआईएसएफ ने इसे लेकर तैयारियां भी कर ली हैं।इस फैसले से हजारों युवाओं को फायदा होगा जो अग्निवीर में सेवा दे चुके हैं।
पूर्व अग्नि वीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया जाएगा:
अग्निवीरों को लेकर कई तरह की गलतफहमियां थीं कि आखिर अग्निवीरों के भविष्य का क्या होगा। अब अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व अग्नि वीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया जाएगा। CISF इसे तत्काल लागू करेगा। सीआईएसएफ ने इसे लेकर तैयारियां भी कर ली हैं।इस फैसले से हजारों युवाओं को फायदा होगा जो अग्निवीर में सेवा दे चुके हैं।
पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ और सीआईएसएफ की भर्तियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इनके अलावा उन्हें फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी। बीएसएफ और सीआईएसएफ प्रमुखों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
सीआईएसफ महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है। अग्निवीर योजना को लेकर संसद के पहले सत्र में ही काफी हंगामा मचा था नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीरों को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए थे। इसके ठीक बाद यह फैसला लिया गया है।
आम आदमी पार्टी को ED का समन, क्या खतरे में है आम आदमी पार्टी का अस्तित्व?
क्या कहा CISF प्रमुख ने
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने बताया कि आगामी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट और आयु में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट दी जाएगी। पहले वर्ष में भर्ती के दौरान अग्नि वीरों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके बाद आगामी वर्ष की भर्ती के दौरान आयु में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
क्या कहा BSF प्रमुख ने?
बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा “पूर्व अग्निवीरों के पास 4 वर्ष का अनुभव होगा। वह पूरी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित होंगे, यह बीएसएफ के लिए काफी मददगार साबित होगा। छोटे से प्रशिक्षण के बाद उन्हें देश की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।” नितिन अग्रवाल ने कहा कि “पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ भर्ती में 10 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा उन्हें आयु वर्ग में छूट दी जाएगी।”
2022 में ही केंद्र सरकार ने किया था ऐलान
हालांकि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में ही इसे लेकर ऐलान कर दिया था। उस दौरान जब अग्निवीर योजना पर विरोध हुआ था तब गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी की अर्ध सैनिक बलों की नियुक्ति में अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश, गोवा और हरियाणा सरकार में राज्य पुलिस और उससे जुड़ी सेवाओं में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी। अब इसे लागू किया गया है।
अर्धसैनिक बलों में बीएसएफ(BSF),सीआरपीएफ(CRPF), आईटीबीपी(ITBP),सशस्त्र सीमा बल और असम राइफल्स शामिल हैं।इन अर्ध सैनिक बलों में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% पद आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्या है अग्नि वीर योजना ?
सरकार 2022 में अग्निवीर स्कीम लेकर आई थी। यह युवाओं को डिफेंस से जोड़ने की शॉर्ट टर्म स्कीम है। सेना, वायु सेना और जल सेना तीनों की आई योजना के तहत भर्ती सैनिकों को नाम दिया गया था अग्निवीर। इसमें सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती होती है। साथ ही अगले 4 सालों के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी मिल सकता है। सेवा पूरी होने पर 25 फ़ीसदी अग्निवीरों को नियमित सेना में ले लिया जाएगा। बाकी 75% को एक बड़ी राशि के साथ स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिससे वे अपनी क्षमता के अनुसार नया काम खोज सकें।