December 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी, 07 सितंबर से होगी शुरुआत

लखनऊ में होने वाली 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो चुकी है। हैण्डबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप की शुरुआत 07 सितंबर से होगी। चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 31 टीमें मैदान में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतरेंगी।

51st Senior Men’s National Handball Championship, National Handball Championship 2022

51st National Senior Men's Handball Championship ( राष्ट्रीय हैण्डबाल चैंपियनशिप 07 september से )

51st National Senior Men's Handball Championship ( राष्ट्रीय हैण्डबाल चैंपियनशिप 07 september से )

मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 31 टीमें करेंगी प्रतिभाग ( 31 teams including host Uttar Pradesh will participate)

लखनऊ : लखनऊ में होने वाली 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप ( 51st Senior Men’s National Handball Championship) की तैयारी पूरी हो चुकी है। हैण्डबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप की शुरुआत 07 सितंबर से होगी।

चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम (K.D. Singh Babu Stadium) में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 31 टीमें मैदान में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतरेंगी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ(Uttar Pradesh Handball Association) के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (Dr. Anandeshwar Panday )ने चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में बताया कि सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि लीग कम नाकआउट आधार पर होन वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 31 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा। इस चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 07 सितंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शाम पांच बजे किया जाएगा।

पिछली बार की शीर्ष आठ टीम : – 1 : एसएससीबी, 2 : राजस्थान, 3 : रेलवे, 4 : हरियाणा, 5 : पंजाब, 6 : चंडीगढ़, 7 : उत्तर प्रदेश, 8 : बिहार।

Related News : 

लखनऊ के मोहित यादव बनाए गए उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के कप्तान (Mohit Yadav of Lucknow appointed as the captain of the men’s senior handball team of Uttar Pradesh)