News Headlines (27 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक
नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में हुई। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित की गई।
ओलंपिक में कजाकिस्तान ने जीता पहला पदक
पेरिस ओलंपिक में कजाकिस्तान ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट के कांस्य पदक मुकाबले में जर्मनी को 17- 5 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक अपने नाम कर लिया है।
पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता है। हुआंग यूटिंग और शेंग लिहाओ ने कोरियाई जोड़ी को 16- 12 से मात देकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड जीता।
सीएम योगी ने बी एल संतोष से की मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी सदन में मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं लेकिन इसी बीच यूपी की राजनीति में आई गर्मी के बीच बी एल संतोष से योगी की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
नीति आयोग की बैठक छोड़ बाहर आई ममता बनर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हो रही है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को शामिल होना था लेकिन गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया है। एकमात्र सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हुई लेकिन वह बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं ।उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने के लिए सिर्फ 5 मिनट का मौका दिया गया जबकि अन्य लोगों को 10 से 20 मिनट का समय दिया गया।
ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्र सरकार का जवाब
ममता बनर्जी द्वारा बैठक में लगाए गए आरोपों पर केंद्र सरकार ने कहा कि बंगाल सरकार के अनुरोध पर ममता बनर्जी को लंच के बाद बोलने का समय दिया गया था। माइक बंद करने के आरोप को सरकार ने गलत बताया। सरकार ने कहा कि उनका बोलने का समय पूरा हो चुका था।
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। वहीं इंडिया गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया।
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई को मिली बड़ी कामयाबी
नीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम को बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक तालाब से कई मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। आज सुबह सीबीआई ने एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसकी निशान देही पर यह बरामदगी हुई। नीट पेपर लीक मामले में अब तक 36 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
यूपी में नहीं बदलेंगे सीएम
यूपी की सियासत में लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है सूत्रों के मुताबिक यूपी में मुख्यमंत्री को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उन्हीं की अगुवाई में 2027 विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
क्या है एंजल टैक्स?, जिसे 2012 में यूपीए सरकार ने लगाया था, निर्मला सीतारमण ने किया खत्म: Angel Tax
यूपी बीजेपी पर दिनेश शर्मा का बड़ा बयान
यूपी बीजेपी में खींच तान पर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, ‘ संगठन सरकार में सब कुछ ठीक है, कुछ लोग अथवा फैला रहे हैं।’ उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा ‘अखिलेश यादव का वाई-फाई और पासवर्ड दोनों ही खराब हो चुका है।’
मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो तैनात
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर एटीएस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही घटनाओं को देखते हुए एटीएस की तैनाती की गई है।
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव मुंबई के वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र से लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।