Todays News Headlines (13 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi (आज का हिंदी समाचार)
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की जांच करेगी CBI
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई ।इस सुनवाई में उच्च न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष होंगे जगदंबिका पाल
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन विधेयक की जांच के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष होंगे। अधिकारियों का कहना है कि जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में इस विधेयक की जांच होगी।
‘मिशन रोजगार’ के तहत सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत 1036 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। सीएम योगी ने बाइक तिरंगा झंडा को हरी झंडी दिखाइ।उसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष जनता को खटाखट कैसे बांटने की बात कर रहा था और अब अगस्त में हम खटाखट नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।
शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और छः अन्य के खिलाफ पिछले महीने हुई है हिंसक झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बांग्लादेश में हिंसा और सरकार गिरने के बाद से शेख हसीना के खिलाफ यह पहला मामला दर्ज किया गया है।
देशभर में ओपीडी सेवा ठप्प,सड़कों पर उतरे डॉक्टर
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात के खिलाफ देश भर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता की घटना के खिलाफ दिल्ली समेत एनसीआर के डॉक्टर सड़कों पर उतर गए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के बीच इमरजेंसी सुविधा जारी है।
भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत
योग गुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए भ्रामक विज्ञापन मामले में दोनों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही को बंद कर दिया है।
केंद्र सरकार ने जारी की टॉप 10 शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग: NIRF Ranking 2024
रक्षाबंधन पर योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा
रक्षाबंधन पर यूपी की योगी सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। रक्षाबंधन पर बस का सफर मुफ्त रहेगा। सरकार ने फैसला किया है कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा बसें चलाई जाएंगी। 100 फ़ीसदी रोडवेज ऑनरोड होंगी। एक दिन में 1800 किलोमीटर बस चलाने पर 1200 रुपए प्रोत्साहन राशि ड्राइवर, कंडक्टर को दी जाएगी।
भारत ने फिर उठाया सुरक्षा परिषद में बदलाव की मांग
भारत ने एक बार फिर मौजूद भू- राजनीतिक परिस्थितियों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल के बारे में बदलाव की मांग की है। भारत ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जब दुनिया भर में संघर्ष बढ़ रहे हैं उनमें यूएनएससी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियां को निभाने में असमर्थ साबित हुआ है।
केजरीवाल की जगह आतिशी नहीं फहराएंगी झंडा
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए यह इच्छा जताई थी कि 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में आतिशी उनकी जगह झंडा फहराएं। लेकिन दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव को खारिज करते समय नियमों का हवाला दिया गया है।
नवाब सिंह यादव 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल
कन्नौज से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के जेल में जाने से गुस्साये कुछ समर्थकों ने कोर्ट परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते यूपीएससी ने बदला परीक्षा कैलेंडर
यूपी लोक सेवा आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीख बदल दी है। यह बदलाव यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते किया गया है। चिकित्सा अधिकारी यूनानी परीक्षा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा और सहायक नगर नियोजन परीक्षा की तारीख बदल दी गई है।
दिल्ली के भलस्वा में बुलडोजर एक्शन
दिल्ली नगर निगम की टीम दिल्ली के भलस्वा इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची लेकिन लोगों के भारी विरोध और स्थानीय लोगों के सड़कों पर उतर आने से फिलहाल कार्रवाई को रोक दिया गया है।
गुरमीत राम रहीम जेल से आया बाहर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर फरलो पर जेल से बाहर आ गया है। हरियाणा सरकार ने उसे 21 दिन का फरलो दिया है। राम रहीम को जेल से लेकर हनीप्रीत सुनारिया मंगलवार सुबह 6:46 पर यूपी के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हुई।
सुभासपा ने बदला चुनाव चिन्ह
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी लोकसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह को लेकर उपजे भ्रम से सबक लेते हुए अपना चुनाव चिन्ह बदलकर चाबी कर दिया है। अब तक सुभासपा का चुनाव चिन्ह छड़ी था।
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी तैयारी
आज दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। जिसकी वजह से दिल्ली में कई रास्ते बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
भारतीय सेवा ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है, जो पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे। पुलिस ने आका समेत 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है ये आतंकियों की घुसपैठ में मदद करते थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली पर बड़ा एक्शन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली के आरोप में सुल्तानपुर के ADO को निलंबित कर दिया गया है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सभी जिलों में सामूहिक विवाह के 10 फ़ीसदी मामलों के आकस्मिक परीक्षण के आदेश दिए हैं।