December 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माघ मेला 2023 के लिए मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन शुरू: Prayagraj Magh Mela 2023 Updates

 Prayagraj Magh Mela 2023 Updates :रविवार को दंडीबाड़ा के संतो को 75 बीघा जमीन आवंटित करने के साथ ही माघ मेले में संस्थाओं को भूमि आवंटन शुरू हो गया है। हरिश्चंद्र मार्ग पर छटा पांटून पुल इस बार नहीं बन सकेगा। माघ मेला 6 जनवरी से ही शुरू हो रहा है। मेला शुरू होने में कम समय को देखते हुए इस प्रस्ताव को रोक दिया गया है।

Land allotment started in the Mela area for Prayagraj Magh Mela 2023

 Prayagraj Magh Mela 2023 Updates :रविवार को दंडीबाड़ा के संतो को 75 बीघा जमीन आवंटित करने के साथ ही माघ मेले में संस्थाओं को भूमि आवंटन शुरू हो गया है। हरिश्चंद्र मार्ग पर छटा पांटून पुल इस बार नहीं बन सकेगा। माघ मेला 6 जनवरी से ही शुरू हो रहा है। मेला शुरू होने में कम समय को देखते हुए इस प्रस्ताव को रोक दिया गया है। इसके लिए दंडीबाड़ा के साधु-संतों को मेला प्राधिकरण के अफसरों ने आश्वासन दिया।
रविवार को मेला क्षेत्र में रामानुज नगरबाड़ा के साधु-संतों ने भूमि पूजन किया। रामानुजनगर प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी रामेश्वराचार्य की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि परमहंस टीकरमाफी स्वामी हरी चैतन्य ब्रह्मचारी की मौजूदगी में भूमि पूजन हुआ।