World Hypertension Day 2023 : आइए जानते है उच्च रक्तचाप के कारण,लक्षण और बचाव के बारे में
World Hypertension Day 2023 || World Hypertension Day in Hindi || विश्व उच्च रक्तचाप दिवस || Blood Pressure || उच्च रक्तचाप || Health Blogs || हिन्दी ब्लॉग्स || 17th May || उच्च रक्तचाप
(Hypertension or High Blood Pressure) विश्व में तेजी से अपना पांव पसार रही एक गंभीर बीमारी है।जहां तक भारत की बात है तो उच्च रक्तचाप के खतरे को लेकर चिकित्सक सावधानी बरतनी की सलाह देते हैं। उच्च रक्तचाप से लगभग 33% शहरी और 25% ग्रामीण आबादी ग्रस्त है। शहरों में पांच में से एक व्यक्ति और ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक 10 में से एक व्यक्ति ही उच्च रक्तचाप की समस्या को नियंत्रित कर पाता है। यह ऐसी बीमारी है जो अपने उच्च स्तर पर पहुंचने पर ही संकेत देती है, अर्थात जब तक समस्या का पता नहीं चलता।
प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) मनाया जाता है। उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन हाई ब्लड प्रेशर को कहते हैं। हमारे शरीर की नसों में लगातार दौड़ने वाले रक्त के माध्यम से शरीर के सभी अंगों तक ऊर्जा और पोषण के लिए आवश्यक विटामिन्स, मिनरल्स, ऑक्सीजन और ग्लूकोज आदि पहुंचते हैं। रक्त प्रवाह के कारण नसों की दीवारों पर जो दबाव (pressure) पड़ता है उस दबाव को रक्तचाप (Blood Pressure) कहते हैं। चिकित्सकों के अनुसार 130/ 80 से अधिक रक्त के दबाव को हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है।