July 27, 2024

Pakistan vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

Pakistan vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

विश्व कप का 22वा मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलट फेल करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार वनडे में हराया है। यह इस विश्व कप का तीसरा उलट फेर है।

Pakistan Vs Afghanistan World Cup 2023 Highlights Update 2023

अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

  विश्व कप का 22वा मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलट फेल करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार वनडे में हराया है। यह इस विश्व कप का तीसरा उलट फेर है।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाया। पाकिस्तान के बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर ने सबसे अधिक 74 रन बनाए वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन बनाया। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में टीम को 282 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रन बनाया। इमाम उल हक ने 17 और सऊद शकील ने 25 रन बनाए। शाहीन अफ़रीदी तीन रन बनाकर नवाद रहे।

283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान में 49 ओवरों में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच को अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। गुरबाज और इब्राहिम ने पहले विकेट के लिए 130 रन की शतकीय साझेदारी की। गुरबाज 65 रन पर और इब्राहिम 87 रन के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा और अफगानिस्तान के शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। शहीदी और रहमत शाह नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। पहली बार अफगानिस्तान की टीम किसी विश्व कप में दो मैच जीती है। वहीं पाकिस्तान को इस विश्व कप में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।