October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (All India Media Premier League) में लखनऊ इलेवन बना चैंपियन

मेजबान लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ( Luckno Journalist-11)ने बारिश की बाधा के चलते मैच न होने की वजह से आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 ((All India Media Premier League 2022) का खिताब लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत लिया। वहीं इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन की टीम उपविजेता बनी।

All India Media Premier League Lucknow

All India Media Premier League: Lucknow

मेजबान लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने बारिश की बाधा के चलते मैच न होने की वजह से आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 (All India Media Premier League) का खिताब लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत लिया। वहीं इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन (Allahabad Journalist-11) की टीम उपविजेता बनी।

नेट रन रेट से लखनऊ बना विजेता

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ( Guru Govind Sing Sports College Lucknow) के क्रिकेट मैदान पर आज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले व फाइनल खेले जाने थे लेकिन बारिश के चलते मैदान व पिच गीली होने के चलते मैच नहीं हो सका। अत: टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक व बीसीसीआई के पैनल स्कोरर/अंपायर एसपी सिंह द्वारा नियमों के आधार पर लीग मैच में मिले अंक व नेट रन रेट के आधार पर विजेता व उपविजेता टीमों का निर्धारण किया गया।
इसके चलते लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ( Lucknow Journalist -11) की टीम विजेता रही जिसके लीग मैचों में 2 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक थे। वहीं इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। हालांकि इलाहाबाद सहित अवध प्रांत इलेवन और चंडीगढ़ इलेवन के दो मैचों में एक जीत और एक हार से 2-2 अंक थे लेकिन इलाहाबाद को बेहतर नेट रन रेट होने का फायदा मिला।

रोहित सिंह का जलवा

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट लखनऊ के रोहित कुमार सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवध प्रांत के शिशिर पाण्डेय और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के अनीश ओबेराय चुने गए। इसी के साथ आज आयोजित फुटबॉल किकिंग इवेंट में गुलशन द्विवेदी और गोल्फ के पटिंग इवेट में चंडीगढ़ के राज ठाकुर विजेता बने।

Gulshan Dwivedi ( Chief Sub Editor Dainik Jagran)

आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने जताया आभार

Gulshan Dwivedi ( Chief Sub Editor Dainik Jagran)
Gulshan Dwivedi Dainik Jagran

समापन समारोह के अवसर पर आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी  ( Gulshan Dwivedi Chief Sub Editor Dainik Jagran) ने टूर्नामेंट के सह प्रायोजकों जैसे इंडियन ऑयल, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान, रिशिता डेवलपर्स, सेंट जोसेफ स्कूल, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इसी के साथ उन्होंने अगले साल फरवरी में इस टूर्नामेंट के आयोजन का विश्वास दिलाया और कहा कि हम अगले साल फरवरी में ये टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ कराएंगे जिसमें मुंबई और नागपुर की टीमें भी होंगी।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते मोहमद फाजिल ( Mohammad Fazil )

मोहम्मद फाजिल बीते कई वर्षों से मीडिया क्रिकेट (All India Media Cricket Lucknow) में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन इस बार पहली बार मैंन ऑफ़ द मैच ( Man Of The Match ) का अवॉर्ड मिला. ⁦

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते मोहम्मद फाजिल ( Mohammad Fazil))
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते मोहम्मद फाजिल ( Mohammad Fazil )