राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मजबूत स्तंभ और प्रख्यात समाज सेवक नानाजी देशमुख जयंती पर विशेष : Nanaji Deshmukh Jayanti 2023
Nana Ji Deshmukh Jayanti || नानाजी देशमुख जयंती || Birth Anniversary of Nanaji Deshmukh || 11 October 2023देश के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले “भारत रत्न” नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmukh) का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। राजनीति के शिखर पर पहुंचकर अचानक सब कुछ छोड़ देना बहुत कठिन होता है और भारत में इसके गिने- चुने उदाहरण ही मिलते हैं। ऐसे लोगों में से एक थे नाना जी देशमुख, जिन्होंने सभी वर्गों और विचारधारा के लोगों के बीच अजातशत्रु बनकर काम किया।