Jayaprakash Narayan Jayanti 2023 : इंदिरा गांधी के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विशेष
जयप्रकाश नारायण जयंती || Birth Anniversary of Jayaprakash Narayan || Jayaprakash Narayan Jayanti 2023 || 11 अक्टूबर,2023 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण(Jai Prakash Narayan) की जयंती मनाई जाती है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्मदिन 1975- 76 के दौरान आपातकालीन विरोधी आंदोलन के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए “लोकतंत्र बचाओ दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) देश के सच्चे सपूत,विचार के पक्के और बुद्धि के सुलझे हुए व्यक्ति थे। मातृभूमि के वरद पुत्र जय प्रकाश नारायण राजनितिज्ञ एवं सिद्धांत वादी नेता थे। उन्होंने देश की सराहनीय सेवा की। उन्होंने देश को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने का सच्चा प्रयास किया और इसमें वे सफल भी रहे। जयप्रकाश जी का समाजवाद का नारा आज भी गूंज रहा है।