‘बांग्लादेश डेनिम एक्सपो’ में एएमए हर्बल के यावर अली शाह बायो इंडिगो के प्रयोग से होने वाले सतत लाभ पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ( Yawar Ali Shah of AMA Herbals to represent India at the ‘Bangladesh Denim Expo’ on Sustainable Benefits of Using Bio Indigo)
प्राकृतिक व हर्बल डाइज के उत्पादन मे विश्व-स्तर पर अग्रणी कंपनी राजधानी की एएमए हर्बल, बांग्लादेश डेनिम एक्सपो के 12वें संस्करण में भाग ले रही है। ये इंटरनेशनल एक्सपो 10-11 मई को ढाका के इंटरनेशनल कन्वेंशन सिटी बशुंधरा में आयोजित होगा। इस एक्सपो में एएमए हर्बल द्वारा अपने नेचुरल डाई के साथ डेनिम रंगाई की विशेष प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा।
1 thought on “‘बांग्लादेश डेनिम एक्सपो’ में एएमए हर्बल के यावर अली शाह बायो इंडिगो के प्रयोग से होने वाले सतत लाभ पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ( Yawar Ali Shah of AMA Herbals to represent India at the ‘Bangladesh Denim Expo’ on Sustainable Benefits of Using Bio Indigo)”
Comments are closed.