October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs ​ || Daily Shorts News

– प्रधानमंत्री ने असम को दी AIIMS सहित 14.300 करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात
– सपा के 128 नेताओं- कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
– गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ असम का ‘ बिहू नृत्य’
– शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए सीबीआई ने किया तलब
– अतीक के आई एस आई कनेक्शन पर बड़ा खुलासा
– बेटे के जनाजे में नहीं शामिल हो पाएगा अतीक अहमद
– नोएडा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
– नोएडा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
– टाइम मैगजीन सूची के 100 प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान का नाम भी शामिल
– लखनऊ मेयर सीट पर बसपा मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs

Janpanchayat Hindi news_Latest News

प्रधानमंत्री ने असम को दी AIIMS सहित 14.300 करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में मनाए जाने वाले त्योहार ‘रोगाली बिहू’ के पहले दिन शुक्रवार को असम राज्य के दौरे पर रहे। इस दौरान मोदी 14. 300 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके साथ ही गुवाहाटी में AIIMS समेत तीन कालेजों का उद्घाटन किया।

सपा के 128 नेताओं- कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

समाजवादी पार्टी को निकाय चुनाव के पहले बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के 128 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुजफ्फरनगर में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ असम का ' बिहू नृत्य'

 असम में नववर्ष पर मनाए जाने वाले रोगाली त्यौहार के अवसर पर लोक नृत्य बिहू और पारंपरिक संगीत ने ‘ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कर दिया है। बिहू डांसर्स और ड्रूमर्स की परफॉर्मेंस गुवाहाटी स्थित सरसाइज स्टेडियम में हुई। यह कीर्तिमान रचने के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे।

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए सीबीआई ने किया तलब

 दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को तलब किया है।

अतीक के आई एस आई कनेक्शन पर बड़ा खुलासा

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ लगातार जारी है। इस बीच अतीक का आईएसआई कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि अतीक के करीबियों ने आईएसआई एजेंट को सेल कंपनियों के जरिए पैसा भेजा था। जिस शख्स को पैसा भेजा गया था उसका नाम यूसुफ है यूसुफ आई एस आई कमांडर सलीम उर्फ पतला के लिए काम करता था। अतीक भी यूसुफ के जरिए आई एसआई कमांडर सलीम पतला के संपर्क में था। वहीं जांच में अतीक के भाई अशरफ के आईएसआई से लिंक की बात भी सामने आई है। अशरफ भी आई एस आई एजेंट नासिर से मुलाकात कर चुका है।

बेटे के जनाजे में नहीं शामिल हो पाएगा अतीक अहमद

 माफिया अतीक अहमद का शूटर बेटा असद जो कल गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसको दफनाने की तैयारी चल रही है असद की कब्र कसारी- मसारी कब्रिस्तान में खोदी जा चुकी है। लेकिन आज असद का शव प्रयागराज नहीं पहुंच पाने के कारण कल शनिवार को उसको दफनाया जाएगा। लेकिन अपनी काली करतूतों से अतीक अहमद ऐसा कानूनी दांवपेच में फंसा है कि वह अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाएगा। कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी है।

नोएडा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

 नोएडा के गैलेक्सी मार्केट में सिलेंडर लीकेज की वजह से भीषण आग लग गई है। बिसरख इलाके में यह हादसा हुआ है।

नोएडा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

 नोएडा में कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 130 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसे देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके तहत स्कूल, कॉलेज ,दफ्तर और सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

टाइम मैगजीन सूची के 100 प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान का नाम भी शामिल

गुरुवार को टाइम मैगजीन ने सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की जिसमें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में किंग खान यानी शाहरुख खान और फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली का नाम भी शामिल हो गया है। इस सूची में लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन होस्ट व जज पदमालक्ष्मी ने भी जगह बनाई है।

लखनऊ मेयर सीट पर बसपा मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी

लखनऊ में मेयर की सीट पर बसपा ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए लखनऊ के सरवर मलिक की पत्नी शाहीन बानो को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सरवर मलिक 2022 में विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं।