Astronaut Rakesh Sharma : क्या आप जानते हैं राकेश शर्मा कौन हैं ? (Do you know who is Rakesh Sharma?)
About Rakesh Sharma : भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट और भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री थे राकेश शर्मा। राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी, 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था। वह एक हिंदू गौड़ परिवार से थे। राकेश शर्मा ने हैदराबाद से सैनिक शिक्षा ली थी। पायलट बनने की चाह रखने वाले राकेश शर्मा का भारतीय वायुसेना द्वारा पायलट के लिए चयन हो गया था लेकिन राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बनेंगे शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 सितंबर, 1982 को उन्हें सोवियत संघ की अंतरिक्ष एजेंसी इंटर कॉसमोस के अभियान के लिए चुन लिया।