मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में काकोरी बलिदान दिवस पर ड्रोन शो का किया अवलोकन : Drone Show on Kakori Sacrifice Day
जनपंचायत हिंदी न्यूज़, उत्तर प्रदेश, हिंदी न्यूज़ लखनऊ(Janpanchayat NEWS): 20 दिसम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर जनपद गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित देश के सबसे बड़े ड्रोन शो(Drone Show) का अवलोकन किया। इस ड्रोन शो में 750 ड्रोन(750 Drone) के माध्यम से देश की आज़ादी की गाथाओं को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए लखनऊ के काकोरी नामक स्थान पर क्रान्तिकारियों ने ब्रिटिश सरकार द्वारा टेªन से भेजे जा रहे खजाने को लेकर काकोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके परिणामस्वरूप ब्रिटिश गवर्नमेण्ट ने क्रान्तिकारियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को गिरफ्तार कर फांसी दे दी थी।
Kakori Sacrifice Day 2022 || Drone Show In Gorakhpur