बेंगलुरु में पहली जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आगाज ( First G-20 Framework Working Group meeting begins in Bengaluru) : G-20 Summit Updates
G-20 Summit Updates, बेंगलुरु, 16 दिसंबर। भारत की जी-20 अध्यक्षता (G20 India Presidency) के अंतर्गत बेंगलुरु में शुक्रवार को पहली फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (Framework Working Group) मीटिंग शुरू हुई। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत एवं स्थिर बनाए रखने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ ही विकासशील देशों के लिए मजबूत, दूरगामी, संतुलित एवं समावेशी आर्थिक नीतियों पर चर्चा हुई।