December 23, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hathras Stampede: हाथरस हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा न्यायिक जांच आयोग का गठन

हाथरस हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा न्यायिक जांच आयोग का गठन_Hathras accident
हाथरस हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा न्यायिक जांच आयोग का गठन

Hathras Stampede (हाथरस हादसा): हाथरस के हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड डीजी भावेश कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है।

कौन है साकार हरि बाबा उर्फ ‘भोले बाबा’ ? जिनके सत्संग में हुआ हाथरस हादसा

5 बिंदुओं पर आयोग देगा रिपोर्ट

राज्यपाल की सहमति से राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन करते हुए पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा है। ये पांच बिंदु हैं –

  1. कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा, जिला प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति और उनकी शर्तों के अनुपालन की जांच करना।
  2. यह कोई दुर्घटना है अथवा कोई षड्यंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक घटना की संभावना के पहलुओं की जांच करना।
  3. जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान आई भीड़ का नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधन और उससे संबंधित अन्य पहलुओं की जांच करना।
  4. किन कारणों एवं परिस्थितियों में घटना हुई उसका परीक्षण करना।
  5. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए सुझाव देना।

अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने यह अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायिक आयोग अपनी जांच रिपोर्ट दो माह में सौंपेगा।