News Headlines(12 March 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
News Headlines(12 March 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
पीएम मोदी ने दी गुजरात को 1,06,00 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में 1,06,00 करोड रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी। इस विकास परियोजना में रेलवे, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पेट्रोकेमिकल्स सहित कई क्षेत्र शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई बंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में सीएम योगी लखनऊ से वर्चुअली जुड़े। साथ ही उत्तराखंड के सीएम धामी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के साबरमती कोचरब आश्रम का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साबरमती आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया तथा गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया।
CAA कानून देश भर में हुआ लागू
देशभर में कल 11 मार्च की शाम से नागरिकता संशोधन कानून (CAA)की अधिसूचना गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कर दी गई है। CAA को चुनाव से पहले पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
CAA को लेकर गृह मंत्रालय ने लांच किया पोर्टल
CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया पोर्टल लांच कर दिया है। जो लोग CAA 2019 कानून के तहत भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के योग्य है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा जिससे लोगों को आवेदन करने में असुविधा न हो।
https://janpanchayat.com/caa-updates-citizenship-amendment-act-implemented-across-the-country/
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, टूट गया जजपा-भाजपा गठबंधन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।
रिटायर्ड आईपीएस बृजभूषण को मिली नई जिम्मेदारी
रिटायर्ड आईपीएस बृजभूषण को उत्तर प्रदेश के मानवाधिकार आयोग का सदस्य बना दिया गया है। बृजभूषण को 3 वर्षों के लिए यूपी के मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया है। 1991 बैच के आईपीएस बृजभूषण 2022 में एडीजी के पद से रिटायर्ड हुए थे। उसके बाद उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।
CAA कानून के खिलाफ मुस्लिम लीग ने दायर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
CAA कानून के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है याचिका में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के प्रावधानों को देश में लागू करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
तमिल अभिनेता थलपति विजय ने तमिलनाडु सरकार से CAA लागू न करने का किया आग्रह
तमिल अभिनेता और तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) प्रमुख थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को अस्वीकार्य बताया और तमिलनाडु सरकार से इसे राज्य में लागू नहीं करने का अनुरोध किया है।
बीजेपी के लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट तैयार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी बनकर तैयार हो गई है और और जल्द ही इसे पार्टी की ओर से जारी किया जा सकता है।
यूपी एमएलसी चुनाव में सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय
उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर एनडीए और सपा की तरफ से 13 कैंडिडेट ने ही नामांकन का पर्चा भरा है। एनडीए ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। ऐसे में सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है। 14 मार्च तक नाम वापसी की डेट है। दोपहर 3 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों के चुने जाने का औपचारिक ऐलान हो जाएगा।
भारत में शुरू हुई पहली रोबोट लेबर फैक्ट्री
भारत की पहली ऐसी रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री जहां रोबोट काम करेंगे उसका उद्घाटन आज पीएम मोदी ने कर दिया है। झांसी रेल मंडल में रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री बनाई गई है।
लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने भी उतारा अपना उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने भी टिकट देना शुरू कर दिया है। बसपा ने कन्नौज से अपना प्रत्याशी उतार दिया है। कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले अकील अहमद को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
भारत सुपर पावर मिसाइल क्लब में शामिल
भारत ने 500 किलोमीटर रेंज वाले परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। पहली बार अग्नि 5 का परीक्षण MIRV तकनीक के साथ किया गया है जिसके जरिए एक मिसाइल से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित एक से ज्यादा टारगेट को तबाह किया जा सकता है।
पोखरण में तीनों सेनाओं का पराक्रमी प्रदर्शन
भारत की तीनों सेनाएं आज अपने स्वदेशी हथियारों की ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं की क्षमता का प्रदर्शन देखने के लिए स्वयं मौजूद रहे। भारत शक्ति युद्धाभ्यास आने वाले वक्त में स्वदेशी हथियार से लड़े जाने वाले युद्ध की झलक भी दिखाएगा।
लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया है। अब नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर है मिली है कि मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा करनाल से चुनावी मैदान में मनोहर लाल खट्टर को उतार सकती है।
ग्रेटर नोएडा के सिक्योरिटी गार्ड की पीट कर हत्या
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सिक्योरिटी गार्ड का शव सड़क पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि सिक्योरिटी गार्ड के दोस्तों ने ही गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।