MotoGP India 2023 : भारत में पहली बार MotoGP रेस का आयोजन
MotoGP India 2023 || MotoGP Bharat 2023 ||
Motogp in india |: भारत में पहली रोमांच और बेहिसाब रफ्तार वाले MotoGP का आयोजन होने जा रहा है। खास बात यह है कि विश्व की यह अनोखी बाइक रेस उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी।11 टीम, 12 मोटर ब्रांड और 22 इंटरनेशनल बाइक राइडर्स गौतम बुद्ध नगर के बुद्ध रेसिंग सर्किट में बेहिसाब रफ्तार के इस खेलमें हिस्सेदारी करते दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि डेढ़ लाख दर्शन नोएडा में हो रहे इस इवेंट को देखने पहुंच सकते हैं।