क्यों भावुक हुए MP CM Shivraj Singh Chouhan, शिवराज सिंह चौहान का है यह विदाई भाषण?
क्यों भावुक हुए CM Shivraj Singh Chouhan ||
Shivraj Singh Chouhan Emotional today |शिवराज सिंह चौहान ने गृह जिले सीहोर में कहा कि “ऐसा भैया मिलेगा नहीं तुम्हें, जब चला जाऊंगा, तब याद आऊंगा, मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं।”
2 दिन पूर्व वही शिवराज सिंह चौहान ने कहा था “मैं वजन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बना हूं जनता का जीवन बदलने के लिए बना हूं। शिवराज सिंह के इन बयानों पर सवाल उठने लगे हैं, कि क्या उन्हें बता दिया गया है कि उनकी विदाई तय है? क्या उन्होंने जाने का मन बना लिया है?