Maharana Pratap Jayanti 2023 : अदम्य साहस एवं वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप जयंती पर विशेष
Maharana Pratap Jayanti 2023 : भारतीय इतिहास में दृढ़ प्रतिज्ञा और वीरता के लिए अमर महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ राजस्थान में 9 मई 1540 ई. को हुआ था। महाराणा प्रताप की जयंती प्रत्येक वर्ष विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, तृतीया को मनाई जाती है। वर्ष 2023 में जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 मई को पड़ रही है। अतः विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती 22 मई को मनाई जाएगी। वह तिथि बहुत ही महान थी जब ‘मेवाड़ मुकुट मणि’, राणा प्रताप का जन्म हुआ। महाराणा प्रताप इकलौते ऐसे वीर थे जिन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता को कभी स्वीकार नहीं किया। महाराणा प्रताप एक ऐसी योद्धा थे जिन्होंने मुगलो से अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक युद्ध किया। उनके नाम से भारतीय इतिहास गुंजायमान मान है। महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा से भारत की भूमि गौरवान्वित है। हिंदुत्व के गौरव को सुरक्षित रखने के लिए वे सदैव तत्पर रहे।
आइए जानते हैं भारतवर्ष के महान वीर महाराणा प्रताप के जीवन के विषय में-