National Anti-Terrorism Day : कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस ?
National Anti-Terrorism Day || National Anti-Terrorism Day 2023 || About Anti-Terrorism Day ||आतंकवाद विरोधी दिवस 2023 || Hindi Blogs || Janpanchayat Hindi Blogs ||| 21 May || Special Days In may
संपूर्ण भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। आज वैश्विक समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद की है। आतंकवाद के समाज विरोधी कृत्यों से लोगों को अवगत कराना इस दिन का मुख्य उद्देश्य है। आतंकवाद की वजह से विश्व में हजारों लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत समेत विश्व के कई देश आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हैं। इन देशों को आतंकवाद के कारण काफी नुकसान हो रहा है। 21 मई का दिन आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए समर्पित है।