International Museum Day 2023 : कब और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस ?
International Museum Day 2023 || International Museum Day in Hindi || About International Museum Day || अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस || World Museum Day || 18 May
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) प्रत्येक वर्ष 18 मई को विश्व भर के संग्रहालयों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। जो लोग इस दुनिया से चले जाते हैं,उनकी यादों को सदैव बनाए रखने के लिए उनकी यादों को संजो कर रखा जाता है। हमारे पूर्वज अपनी कई ऐसी चीजें संभाल कर रख गए हैं जिससे कि हम उनके विषय में जान सके। हमारे पूर्वजों की खूबसूरत यादों को कोई हानि न पहुंचे और वे सुरक्षित रहें इसके लिए कई संग्रहालय बनाए गए हैं। यह संग्रहालय हमारे पूर्वजों की स्मृति बनाए रखने में हमारी सहायता करते हैं।