World No Tobacco Day 2023 :कब और क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस?
World No Tobacco day || विश्व तंबाकू निषेध दिवस || Special Days In May || No Tobacco Day || 31 May || Health Blogs In Hindi || Hindi Blogs || Janpanchayat Hindi Blogs
कब और क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस?(When and Why World No Tobacco day is Celebrated)?
प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस को ‘ विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ अथवा ‘ अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस’ के नामों से भी मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से तंबाकू के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है, तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और तंबाकू के हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना।