July 27, 2024

कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस(When is International Friendship Day Celebrated) ?

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day)विश्व के कई देशों में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। दोस्ती का यह महत्वपूर्ण दिन विश्व भर में भिन्न-भिन्न तिथियों को मनाया जाता है। लेकिन मित्रता के लिए समर्पित इस त्यौहार के पीछे का उद्देश्य प्रत्येक जगह एक ही है, मित्र और मित्रता का सम्मान करना। इस त्यौहार की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी देशों से हुई थी। यह त्यौहार अर्जेंटीना, ब्राज़ील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को जबकि भारत, मलेशिया, बांग्लादेश, दक्षिण एशियाई देशों के साथ विश्व के अन्य देशों में अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में अगस्त माह का प्रथम रविवार 6 अगस्त को पड़ रहा है। अतः वर्ष 2023 में मित्रता दिवस(Friendship Day)6 अगस्त को मनाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day)विश्व के कई देशों में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। दोस्ती का यह महत्वपूर्ण दिन विश्व भर में भिन्न-भिन्न तिथियों को मनाया जाता है। लेकिन मित्रता के लिए समर्पित इस त्यौहार के पीछे का उद्देश्य प्रत्येक जगह एक ही है, मित्र और मित्रता का सम्मान करना। इस त्यौहार की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी देशों से हुई थी। यह त्यौहार अर्जेंटीना, ब्राज़ील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को जबकि भारत, मलेशिया, बांग्लादेश, दक्षिण एशियाई देशों के साथ विश्व के अन्य देशों में अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में अगस्त माह का प्रथम रविवार 6 अगस्त को पड़ रहा है। अतः वर्ष 2023 में मित्रता दिवस(Friendship Day)6 अगस्त को मनाया जाएगा।

माता, पिता, भाई, बहन और खून के रिश्ते तो हमारे जन्म के साथ ही हमें मिल जाते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिसे हम स्वयं बनाते हैं। हम सभी के जीवन में एक मित्र होता है जिसे हम परिवार के सदस्य की तरह महत्व देते हैं। एक सच्चा मित्र सुख – दुख का साथी होता है। जीवन में एक ऐसा मित्र आवश्यक है जिसके साथ हम बिना किसी झिझक के अपने सारे सुख- दुख बांट सकें। कभी-कभी जो बातें हम अपने माता-पिता से भी नहीं बताते वह अपने घनिष्ठ मित्र से बताते हैं। मित्रता का रिश्ता विश्वास की मजबूत डोर से बंधा होता है। इसीलिए मित्रता के इस रिश्ते को महत्व देने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मित्रता दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास(History Of International Friendship Day)

मित्रता के लिए समर्पित इस दिन की शुरुआत का श्रेय हॉल मार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयेस हॉल को जाता है जिन्होंने 1919 में इस दिन की शुरुआत की थी। अमेरिकी देशों में अगस्त के आसपास का दिन ऐसा समय होता है जब दूर-दूर तक किसी त्योहार की छुट्टी नहीं होती। यही वजह थी कि अगस्त के पहले रविवार को यह खास दिन मनाया जाता था। पहली बार इस दिन को पराग्वे में मनाया गया था। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि डॉक्टर आर्टरमियो ने अपने दोस्त ब्राचो साथ पराग्वे नदी के पास रात्रि भोजन किया था। सन 1958 के 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की घोषणा की गई थी। दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को पवित्र माना जाता है अतः जुलाई के अंत में इस दिन को मनाया जाता है। जबकि भारत समेत बांग्लादेश संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका में मित्रता दिवस(Friendship Day)अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती और उसके महत्व को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस दिन को बढ़ावा दिया था।

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस(Why is International Friendship Day Celebrated) ?

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस शांति के संस्कृति के प्रसार के लिए यूनेस्को द्वारा की गई एक पहल है। इस दिन की घोषणा के पीछे यह उद्देश्य था कि मित्रता लोगों, राष्ट्रों और संस्कृतियों के बीच दोस्ती, समुदायों के बीच सेतु बनाने की प्रेरणा बने। मित्रता दिवस के प्रस्ताव में युवाओं को सामुदायिक गतिविधियों में भविष्य के नेता बनने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है जो विभिन्न संस्कृतियों को शामिल करके विविधता के लिए अंतरराष्ट्रीय समझ और सम्मान को बढ़ावा देता है।

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का महत्व (Significance of International Friendship Day)

मित्रता उम्र, जाति, धर्म और राष्ट्रीय सीमाओं से परे है। एक सच्चा दोस्त कभी भी आपको मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ता है। एक सच्चे मित्र की पहचान विपत्ति के समय ही होती है। जब आपको किसी की जरूरत महसूस होती है तो सच्चा मित्र सदैव आपके साथ खड़ा रहता है। जीवन में सफल होने के लिए एक ऐसा मित्र होना अत्यंत आवश्यक है जो आपको जीवन की सही राह दिखा सके। हमारे और आपके जीवन में माता, पिता और परिवार के बाद यदि कोई सच्चा शुभचिंतक होता है तो वह एक मित्र ही होता है। इसलिए जीवन में एक मित्र होना आवश्यक है। मित्रता दिवस हमें अपने सच्चे मित्रों के साथ खुशियां मनाने का अवसर प्रदान करता है। मित्रता दिवस के दिन हम अपने मित्रों को खास महसूस कराते हैं। यह दिन हमें एक दूसरे के प्रति समर्पित होने का अवसर प्रदान करता है।

कैसे मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (How is International Friendship Day Celebrated) ?

इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, गिफ्ट कार्ड देते हैं तथा अपना पूरा दिन अपने मित्र के साथ व्यतीत कर एक दूसरे का मुसीबत में साथ देने का वादा करते हैं। जिनके पास उपहार देने की क्षमता नहीं होती वह अपने प्यार के अहसास से ही दोस्त को दोस्ती का महत्व समझा देते हैं। इस दिन हम अपने दोस्तों के साथ अपनी खुशियां बांटते हैं। मित्रता दिवस पर उपहारों का आदान-प्रदान इस दिन को और भी खास बनाता है। मित्रता दिवस पर शहर या देश से बाहर रहने वाले मित्रों को एसएमएस या कॉल करके शुभकामनाएं दी जाती है।
आज तकनीकी क्रांति और सोशल नेटवर्किंग साइट के जमाने में दोस्त और दोस्ती के प्रति भावना व्यक्त करने का यह अवसर दिन – प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है। लोगों के बीच रंग, जाति ,धर्म जैसी बाधाओं को तोड़कर आपस में दोस्ती और परस्पर सौहार्द बढ़ाने का संदेश देने वाले इस अनोखे त्यौहार के सम्मान में 1998 में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी नाने अन्नान ने प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट ‘ विन्नी द पूह’ को मित्रता के लिए संयुक्त राष्ट्र में दुनिया का राजदूत घोषित किया।

“दोस्ती आम है मगर ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।”