क्यों मनाया जाता है माता-पिता का वैश्विक दिवस ? (Why is Global Day of Parents Celebrated)
माता- पिता का वैश्विक दिवस || Global Day of Parents || 01 June || Special Days In June
Global Day of Parents 2023 : प्रत्येक वर्ष 1जून को माता- पिता का वैश्विक दिवस(Global Day of Parents) मनाया जाता है। एक माता- पिता अपने बच्चों के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं, या यूं कहें कि इस संसार में एक बच्चे को उसके माता-पिता ही लाते हैं। सृष्टि के रचयिता के पश्चात वह माता-पिता ही है जो संसार में हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम ऐसे लोगों से दूर होते जा रहे हैं, जो हमारे जीवन का आधार स्तंभ है।