World Post Day 2023: कब हुई थी विश्व डाक दिवस की शुरुआत, जानिए इसके इतिहास और थीम के बारे में
विश्व डाक दिवस (World Post Day 2023) 9 अक्टूबर, 2023 : कब हुई थी विश्व डाक दिवस की शुरुआत?जानिए इसके इतिहास और थीम के बारे में-
डाक सेवाओं की उपयोगिता और इसकी संभावनाओं को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन(Universal Postal Union)की ओर से मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पादन के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना।
आज मोबाइल फोन और इंटरनेट के दौर में लोग डाक सेवा को भूल से गए हैं लेकिन आज भी जहां मोबाइल या इंटरनेट नहीं पहुंच पहुंच पाता वहां डाक पहुंच जाती है। डाक की इसी उपयोगिता और महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस(World Post Day)मनाया जाता है।