December 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ के मोहित यादव बनाए गए उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के कप्तान (Mohit Yadav of Lucknow appointed as the captain of the men’s senior handball team of Uttar Pradesh)

लखनऊ के मोहित यादव ( Mohit Yadav ) को 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप (51st Senior Men’s National Handball Championship )के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (handball association of india ) के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए टीम को किट प्रदान करते हुए चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Mohit yadav : Captain of the men’s senior handball team of uttar pradesh

51st HAI Senior Men's National Handball Championship

लखनऊ खेल समाचार :  लखनऊ के मोहित यादव को 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप ( 51st Senior Men’s National Handball Championship) के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम ( K.D. Singh babu Stadium) में आयोजित किया गया था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ( Handball Association Of India) के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए टीम को किट प्रदान करते हुए चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ  ( Handball federation Of India ) के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ( Dr. Anandeshwar Pandey ) ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान मोहित यादव बनाए गए है। टीम के मुख्य कोच मो.आसिफ खान, सहायका कोच डा.सुमंत पाण्डेय और मैनेजर आदित्य नाथ यादव होंगे।

चयनित टीम इस प्रकार हैं (The selected teams of UP men's handball of Uttar Pradesh are as follows):-

गोलकीपर : अंकित श्रीवास्तव (एसएसबी), सौरभ सिंह (गोरखपुर), सचिन (लखनऊ), राइट बैक : गुरदीप खत्री (सीआरपीएफ), शाहरूख नवाज (गोरखपुर), गुरप्रीत (एसएसबी), सेंटर बैक : अंकित चौधरी (लखनऊ), अक्षय चौधरी (एसएसबी), लेफ्ट बैक : अब्दुल करीम (सीआरपीएफ), अमन चौधरी (सहारनपुर), राइट विंग : शुभम सरोज (वाराणसी), संचित (नौसेना), पिवोट : अरुण कुमार (सेना), नितिश कुमार (साई), अविनाश राठौर (गोरखपुर), लेफ्ट विंग : मोहित यादव- कप्तान (लखनऊ), जय सिंह (लखनऊ), मनीष त्रिपाठी (सीआरपीएफ), मुख्य कोच : मो.आसिफ खान, सहायक कोच : डा.सुमंत पाण्डेय, मैनेजर : आदित्य नाथ यादव।