Atique Ahmed & His Brother Shot Dead : प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या
Atique Ahmed & His Brother Shot Dead || Mafia-Turned-Politician Atiq Ahmed & His Brother Shot Dead By 3 || Atique Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dea || Atique Ahmed Killed || Atique Ahmed News In Hindi || Atique Ahmed News || Crime News || Breaking News
अतीक और अशरफ जिन्हें मेडिकल चेकअप के लिए धूमनगंज पुलिस लेकर मेडिकल कॉलेज आई थी। जहां चेकअप कराने के बाद बाहर निकलते वक्त अज्ञात शूटरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और अतीक और अशरफ दोनों की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर मीडिया कर्मी के वेश में आए थे। कुल 10 राउंड गोलियां चली जिसमें 1 सिपाही भी घायल हो गया है। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इन्हें अलग-अलग थानों में ले जाया गया है।