December 22, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttar Pradesh News: विंध्य कॉरिडोर के निर्माण से बदलेगी मीरजापुर की तस्वीर, मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या

Uttar Prades News || Mirzapur News: पूरे उत्तर प्रदेश पर बरसती है मां विंध्यवासिनी धाम की कृपा : मुख्यमंत्री

– मीरजापुर में ₹202 करोड़ की 660 विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

– विंध्यवासिनी मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दर्शन-पूजन

– विंध्य कॉरीडोर के निर्माण कार्यों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

– मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से किया सम्मानित

– विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम ने किया प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण

– बोले सीएम- प्रस्ताव बनाकर भेजें जनप्रतिनिधि, एक्ट पास करके जल्द शुरू हो विश्वविद्यालय का निर्माण

– पहले पूरे साल में आते थे जितने श्रद्धालु अब नवरात्रि में उससे ज्यादा आते हैं : योगी आदित्यनाथ

  • पूरे उत्तर प्रदेश पर बरसती है मां विंध्यवासिनी धाम की कृपा : मुख्यमंत्री
  • मीरजापुर में ₹202 करोड़ की 660 विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
  • विंध्यवासिनी मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दर्शन-पूजन
  • विंध्य कॉरीडोर के निर्माण कार्यों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से किया सम्मानित
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम ने किया प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण
  • बोले सीएम- प्रस्ताव बनाकर भेजें जनप्रतिनिधि, एक्ट पास करके जल्द शुरू हो विश्वविद्यालय का निर्माण
  • पहले पूरे साल में आते थे जितने श्रद्धालु अब नवरात्रि में उससे ज्यादा आते हैं : योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath In Mirzapur Vindhyachal Dham Mandir_Uttar pradesh news

Mirzapur, Uttar Pradesh News, 30 अक्टूबर। मां विंध्यवासिनी, मां कालीखोह और मां अष्टभुजी की कृपा पूरे उत्तर प्रदेश पर बरसती है। यहां पहले एक साल में जितने श्रद्धालु आते थे उससे कहीं अधिक केवल नवरात्रि में आने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरीडोर का निर्माण हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार तो होगा ही साथ ही साथ बड़ी संख्या में नवजवानों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू उपरौध इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद के लिए 202 करोड़ की 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

आधी आबादी को पूरा सम्मान हर हाल में मिलना चाहिए : योगी

अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि आधी आबादी को पूरा सम्मान हर हाल में मिलना ही चाहिए। उनके संकल्प को प्रदेश सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से पूरा कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई भी समाज समर्थ और सशक्त नहीं हो सकता। इसे नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में स्पष्ट कर दिया था, जब उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की। आजादी के 70 साल बाद पहली बार देश के अंदर लगा कि महिलाएं भी देश के राजनीतिक एजेंडा की मुख्य हिस्सा हैं।

पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय बने हैं नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम : योगी

सीएम ने कहा कि चाहे जनधन अकाउंट हो, उज्ज्वला योजना हो, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा कवर, आवास योजना हो या स्वामित्व योजना, इन सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की शृंखला में देश की नई संसद बनने के उपरांत पहले ही सत्र में देश की आधी आबादी को वर्षों से चल रही उनकी मांग को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय बने हैं। दुनिया के आधी आबादी के सामने आगे बढ़ने का एक नया प्रकाशस्तंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तुत किया है।

जीवन के समग्रता का दर्शन कराता तीनों माताओं का त्रिकोण : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विंध्यवासिनी धाम नारी शक्ति के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। ये मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजी और मां काली के त्रिकोण के रूप में हमें जीवन के समग्रता का दर्शन कराता है। नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हमारे मन में हमेशा बना रहे इसी के लिए मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरीडोर का निर्माण कराया जा रहा है। पहले मां विंध्यवासिनी के धाम में एक साल में जितने श्रद्धालु आते थे, आज केवल नवरात्रि के अवसर पर उससे अधिक श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।

प्रस्ताव बनाकर भेजें, जल्द बनेगा विश्वविद्यालय : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीरजापुर के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करके प्रस्ताव भेजें, जिसके बाद एक्ट बनाकर शीघ्रातिशीघ्र यहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि मीरजापुर और सोनभद्र के अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक एक आवास देने का कार्य होगा। सीएम योगी ने प्रदेश में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार में कार्य करने की इच्छा शक्ति होती है तो परिणाम भी दिखते हैं।

सीएम ने नारी शक्ति का किया सम्मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को प्रमाणपत्र, लैपटॉप एवं टूलकिट प्रदान किया। वहीं लोकसंगीत, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाजसेवा, न्यायिक और सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी ने यहां निर्माणाधीन विंध्य कॉरीडोर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री में मंदिर परिसर में बच्चों के साथ भी समय बिताया और उन्हें टॉफियां दी।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, अरुण सिंह और रामशकल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, एमएलसी विनीत सिंह, विधायकगण रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह, अनुराग सिंह, डॉ विनोद कुमार बिंद और रिंकी कोल सहित बीजेपी एवं अपना दल के नेतागण मौजूद रहे।