World Mental Health Day 2023: आईए जानते हैं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम, इतिहास, महत्व और उद्देश्य के बारे में
World Mental Health Day 2023 || Mental Health || Importance of mental health: आईए जानते हैं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम, इतिहास, महत्व और उद्देश्य के बारे में : एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ मानसिकता अत्यंत आवश्यक है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है लेकिन आज के दशक में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं (mental health issues) एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी हैं और जहां तक बात है 2020 के बाद की तो कोरोना महामारी के बाद से यह समस्या व्यापक तौर पर उभरी है। मनोरोगियों (psychopath) की संख्या 2020 के बाद तेजी से बढ़ी है। चिंता, तनाव और अवसाद के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ अध्ययनों के अनुसार प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति मनोरोग (Mental illness) का शिकार है। विशेषज्ञों की माने तो आने वाले 5 से 8 वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य समस्या और भी बढ़ सकती है।